श्रेयस तलपड़े ने बताया हार्ट अटैक आने पर क्या हुआ, पत्नी की सूझबूझ से बची जान
क्या है खबर?
पिछले महीने अभिनेता श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया था। अब अभिनेता सुरक्षित अपने घर आ चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
अब उन्होंने बताया है कि हार्ट अटैक आने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी दीप्ति ने समझदारी से तुरंत फैसले लिए जिससे उनकी जान बच सकी।
अभिनेता ने बताया कि कुछ पलों के लिए वह मृत थे।
शूटिंग
आर्मी ट्रेनिंग के दृश्य की शूटिंग कर रहे थे श्रेयस
टाइम्स नेटवर्क से बातचीत में श्रेयस ने बताया कि उस दिन वह 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे थे। उस दिन आर्मी ट्रेनिंग का शॉट फिल्माया गया था, जिसमें उन्हें रस्सी पर झूलना था, पानी में गिरना था।
आखिरी शॉट के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनके बाएं हाथ में तेज दर्द होने लगा। वह अपनी वैनिटी वैन तक भी मुश्किल से पहुंचे थे। कपड़े बदलना भी उनके लिए कठिन हो गया था।
फैसला
तुरंत अस्पताल ले गईं पत्नी
अभिनेता ने बताया, "कार में बैठके मुझे लगा कि मुझे सीधा अस्पताल जाना चाहिए, लेकिन मैं पहले घर गया। मेरी पत्नी दीप्ति ने मुझे उस हाल में देखा और अगले 10 मिनट में हम अस्पताल के लिए निकल चुके थे। हम लगभग पहुंच गए थे। मैंने गेट भी देखा, लेकिन वहां बैरिकेड लगा था। हमें यू टर्न लेना पड़ा। तभी मेरा चेहरा सुन्न हो गया। मैं बेहोश हो गया था।"
हर्ट अटैक
मुश्किल वक्त में दीप्ति ने दिखाई सूझबूझ
उन्होंने आगे कहा, "वह हार्ट अटैक था। मेरे दिल ने कुछ मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया था। ट्रैफिक की वजह से दीप्ति की तरफ का दरवाजा नहीं खुल सकता था। वह मेरे ऊपर से होते हुए मेरी तरफ के दरवाजे से निकलीं और मदद मांगी। कुछ लोग आए और मुझे तुरंत अंदर ले जाया गया। डॉक्टरों ने मुझे CPR दिया, झटके दिए, इसके बाद मेरा दिल धड़कना शुरू हुआ।"
प्रतिक्रिया
होश आने पर ऐसी थी प्रतिक्रिया
डॉक्टरों ने अभिनेता को बताया था कि जब उन्हें होश आया, तो वह मुस्कुराए थे और अपनी पत्नी से उन्हें इस मुश्किल में डालने के लिए माफी मांगी थी। डॉक्टरों ने उन्हें 5 दिन तक अपनी निगरानी में रखा था।
एंजियोप्लास्टी के जरिए उनको स्टंट लगाया गया है।
फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि वह 6 हफ्ते बाद काम पर लौट सकते हैं।
सलाह
अभिनेता ने लोगों को दी यह सलाह
श्रेयस ने कहा कि हमारा शरीर हमेशा हमें संकेत देता है, ऐसे संकेतों को नजदअंदाज नहीं करना चाहिए। डॉक्टर से बातचीत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि डॉक्टर के पास जाएंगे तो वे बेवजह टेस्ट लिख देंगे। आपको नहीं पता कि ये टेस्ट कितने जरूरी हो सकते हैं। मैं सिगरेट नहीं पीता, शराब कभी-कभी पीता हूं, स्वस्थ्य खानपान का पालन करता हूं, इसका यह मतलब नहीं है कि शरीर के संकेतों को नजरअंदाज करें।"