
अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी के बाद अब खतरे से बाहर
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। वह अक्षय कुमार संगे फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे थे। उसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया।
शूटिंग के बाद जब वह घर पहुंचे तो अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई।
फिलहाल 47 वर्षीय श्रेयस खतरे से बाहर हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एंजियोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जो दिल का दौरा पड़ने के बाद की जाती है। इसमें दिल की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है। इसे जितना जल्दी किया जाए, मरीज के हार्ट फेलियर का खतरा उतना कम होता है।
रिपोर्ट
घर आने के बाद असहज महसूस करने लगे थे श्रेयस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस ने पूरे दिन शूटिंग की। वह बिल्कुल ठीक थे और सेट पर सभी के साथ मस्ती-मजाक कर रहे थे।
उन्होंने कुछ एक्शन दृश्य शूट किए थे। शूटिंग खत्म करने के बाद वह घर वापस गए और अपनी पत्नी से कहा कि वह असहज महसूस कर रहे हैं।
अभिनेता की पत्नी उन्हें अस्पताल ले जा रही थीं कि वह रास्ते में ही गिर गए। फिर अस्पताल पहुंचने पर उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई।
फिल्में
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं श्रेयस
श्रेयस ने कई लोकप्रिय हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है।
वह शाहरुख खान के जिगरी यार के रूप में 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल 3', 'हाउसफुल 2', 'पेयिंग गेस्ट' और 'पोस्टर ब्वॉयज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
2005 में आई फिल्म 'इकबाल' में श्रेयस ने मूक-बधिर के रूप में एक ग्रामीण युवक (इकबाल) की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी और फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।