
श्रेयस तलपड़े की कैसी है हालत? पत्नी बोलीं- आज हमने ली राहत की सांस
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें 2 दिन पहले हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अभिनेता की हालत देखने के बाद फौरन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े ने बीते दिन उनका हाल सोशल मीडिया पर बताया था।
प्रशंसकों को उनकी चिंता सता रही है। इसी बीच दीप्ति ने एक बार फिर अभिनेता के बारे में बात की है।
अपडेट
श्रेयस की सेहत में हो रहा सुधार
दीप्ति ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, "श्रेयस अब बेहतर हैं। वह ठीक हो रहे हैं और सर्जरी भी ठीक रही। आज सुबह उन्होंने हमारी ओर देखा और मुस्कुराए। यह हम सभी के लिए राहत की बात थी। कुछ दिनों में वह खुद आपसे बात करेंगे।"
इससे पहले दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों की दुआओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि श्रेयस को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
दुखद
शूटिंग पूरी होने के बाद आया था हार्ट अटैक
बता दें कि श्रेयस मुंबई में फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें श्रेयस भी नजर आ रहे थे।
वीडियो में सभी मस्ती करते दिख रहे थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि अगले ही पल श्रेयस के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के बाद श्रेयस को दिल का दौरा पड़ा था।