
श्रेयस तलपड़े की 'कर्तम भुगतम' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जिसका नाम 'कर्तम भुगतम' है।
इस फिल्म में विजय राज, मधु और अक्षा परदासनी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सोहम पी शाह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'कर्तम भुगतम' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 17 मई, 2024 को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
कर्तम भुगतम
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'कर्तम भुगतम' को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का नया पोस्टर भा सामने आ चुका है, जिसमें श्रेयस के साथ विजय राज की झलक दिख रही है।
'कर्तम भुगतम' से पहले श्रेयस फिल्म 'लव यू शंकर' में दिखाई देंगे, जो 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
श्रेयस ने हाल ही में तुषार कपूर के साथ अपनी नई फिल्म 'कपकपी' का ऐलान किया था।
ट्विटर पोस्ट
'कर्तम भुगतम' को मिली रिलीज तारीख
SHREYAS TALPADE - VIJAY RAAZ - MADHOO - AKSHA PARDASANY: ‘KARTAM BHUGTAM’ RELEASE DATE FINALISED… From the director of #Kaal and #Luck… What goes around comes around… Psychological thriller #KartamBhugtam arrives in *cinemas* on 17 May 2024.#KartamBhugtam will release… pic.twitter.com/zcB7qa2tg5
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2024