Page Loader
श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
श्रेयस तलपड़े की 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shreyastalpade27)

श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

May 06, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'कर्तम भुगतम' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। इस फिल्म में विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मधु और अक्षा परदासनी जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह फिल्म कर्म और भाग्य की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी। श्रेयस और विजय की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

कर्तम भुगतम

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

'कर्तम भुगतम' 17 मई, 2024 को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सोहम पी शाह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने लिखी है। 'कर्तम भुगतम' के जरिए श्रेयस एक ऐसी दुनिया की झलक पेश कर रहे हैं, जहां वह (मानव) मनोविज्ञान ज्योतिष के रहस्यों से टकराता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट