
श्रद्धा कूपर की 'स्त्री 2' का दूसरा गाना 'आई नहीं' जारी, पवन सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
यह फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 6 साल बाद 'स्त्री' की दूसरी किस्त दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
24 जुलाई को फिल्म का पहला गाना 'आज की रात' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
अब निर्माताओं ने 'स्त्री 2' का दूसरा गाना 'आई नहीं' जारी कर दिया है, जिसे पवन सिंह ने आवाज दी है।
स्त्री 2
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'आई नहीं' गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।
सामने आए वीडियो में श्रद्धा और राजकुमार जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'खेल खेल में' और 'वेदा' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
"Bhojpuri Singer " @PawanSingh has given the voice for #Stree2 " 2nd Song 'Title #AayiNai 💥🔥 !@PawanSingh909 who is famous for "Popular Bhojpuri Dance number "#LollypopLagelu " is now giving his first Song in HINDI film. #Stree2 in CINEMA this 15th August@ShraddhaKapoor pic.twitter.com/VBC9WjvHcO
— Manoz Kumar (@ManozTalks) August 1, 2024