बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' एक महीने बाद भी कर रही धुआंधार कमाई, जानिए कुल कारोबार
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 39 दिन पूरे हो गए हैं और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजूबत बनाए हुए है। यह फिल्म देखने के लिए लोग अब भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। अब 'स्त्री 2' के 39वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है।
60 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 39वें दिन यानी छठे रविवार को 4.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 577.50 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
'स्त्री 3' पर काम शुरू
'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। 'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब दर्शक 'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे हैं, जिस पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।