'स्त्री 2' ने 'एनिमल' को पछाड़ा, बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज का पांचवां सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। कामकाजी दिनों में भी 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। कमाई के मामले में इसने रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया है।
'स्त्री 2' ने 33वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 33वें दिन (पांचवें सोमवार) 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 557.85 करोड़ रुपये हो गया है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 640 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
'स्त्री 2' ने बनाया ये रिकॉर्ड
कमाई के मामले में 'पठान' और 'गदर 2' को पीछे छोड़ने के बाद 'स्त्री 2' ने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 557.85 करोड़ रुपये के साथ 'स्त्री 2' सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'एनिमल' ने भारत में 556 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस सूची में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पहले स्थान पर है। इस फिल्म ने 644 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।