बॉक्स ऑफिस: श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का एक महीना पूरा होने जा रहा है और यह मजबूती के साथ अपने कदम जमाए हुए है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' ने 21वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'स्त्री 2' ने 21वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 497.80 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा केवल 21 दिन में दुनियाभर में इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ रही है।
तीसरे सप्ताह 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे
'स्त्री 2' बॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसने 51.8 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। 'स्त्री 2' ने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे सप्ताह हिंदी में 'बाहुबाली 2' ने 42.55 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं 'स्त्री 2' ने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ते हुए 48.75 करोड़ कमा लिए हैं। 'बाहुबली 2' का यह रिकॉर्ड पिछले 7 साल में किसी फिल्म ने नहीं तोड़ा था।