Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की पकड़ बरकरार, भारत में कमाई 500 करोड़ रुपये के करीब
'स्त्री 2' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की पकड़ बरकरार, भारत में कमाई 500 करोड़ रुपये के करीब

Sep 04, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' का खुमार तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दिन से ही यह सिनेमाघरों में मजबूती के साथ अपने कदम जमाए हुए है। अब 'स्त्री 2' की कमाई के 20वें दिन का आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें बेशक गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह कामकाजी दिनों के मुताबिक शानदार हैं।

कलेक्शन

'स्त्री 2' ने 20वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 492.80 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।

स्त्री 2

'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे दर्शक 

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' हिट साबित हुई थी, वहीं लगभग 6 साल बाद आया 'स्त्री' का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रहा है। अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। 'स्त्री 3' की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। बता दें कि 'स्त्री 2' को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। 'स्त्री' को IMDb पर 7.5 रेटिंग दी गई थी।