बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 400 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का तहलका देखने को मिल रहा है।
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के चलते बॉक्स ऑफिस पर लगभग सभी फिल्मों का हाल बुरा चल रहा है।
फिल्म शुरुआत से ही कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। वीकेंड पर 'स्त्री 2' की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला।
आइए जानते हैं 11वें दिन फिल्म के खाते में कितने करोड़ रुपये आए।
कलेक्शन
वीकेंड पर 'स्त्री 2' ने की जबरदस्त कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 44 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 386.15 करोड़ रुपये हो गया है।
श्रद्धा और राजकुमार के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
इनके अलावा अक्षय कुमार और वरुण धवन ने फिल्म में कैमियो किया है।
स्त्री 2
'स्त्री 2' को IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
फिल्म के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता हैं।
'स्त्री 2' 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'स्त्री 2' को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। बता दें 'स्त्री' को IMDb पर 7.5 रेटिंग दी गई थी।
'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है।