
श्रद्धा कपूर एक कार्यक्रम में पत्रकार पर भड़कीं, पूछा था ये सवाल
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो सशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, श्रद्धा हाल ही में दिल्ली में आयोजित एजेंडा आजतक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां एक पत्रकार ने अभिनेत्री से उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में सवाल पूछा, जिसे सुनते ही वह भड़क उठीं।
श्रद्धा ने सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि इन सब बातों के लिए यह सही मंच नहीं है।
सवाल
क्या आपके पास मेरे लिए कोई सवाल है- श्रद्धा
पत्रकार ने श्रद्धा ने पूछा, "हमने कार्तिक आर्यन से पूछा कि वह किस हीरोइन को डेट करना चाहेंगे और आपका नाम चार विकल्पों में से एक था, लेकिन कार्तिक ने कहा कि चारों किसी न किसी को डेट कर रही हैं। उन्होंने ही सारी बातें बताईं। तो क्या वह सही हैं?"
श्रद्धा ने जवाब दिया, "हम सच में एजेंडा आजतक में आए हैं न? उन्होंने वही कहा जो उन्हें कहना था। क्या आपके पास मेरे लिए कोई सवाल है?"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
She handled him pretty well. #ShraddhaKapoor pic.twitter.com/5GHaa5s9jT
— Ⱥbhinav Singh Chauhan (@KowTowToNoOne) December 17, 2024
जानकारी
राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा श्रद्धा का नाम
फिल्मों के अलावा श्रद्धा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। खबर है कि वह 'तू झूठी मैं मक्कार' के लेखक राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। कई मौकों पर दोनों को एक साथ भी देखा जाता है।