श्रद्धा कपूर को 16 की उम्र में हीरोइन बनाना चाहते थे सलमान खान, बनी नहीं बात
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। आने वाले दिनों में वह कई फिल्मों में नजर आएंगे। पिछली बार श्रद्धा को रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आज यानी 3 मार्च को श्रद्धा अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। आज हम इस खास मौके पर आपको उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें बता रहे हैं।
सलमान ने दिया प्रस्ताव
श्रद्धा को 16 की उम्र में पहली फिल्म 'लकी नो टाइम फॉर लव' का प्रस्ताव मिला था। सलमान खान उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन उस समय श्रद्धा स्कूल में थीं और उन्हें साइकोलॉजिस्ट बनना था। इस वजह से सलमान का प्रस्ताव श्रद्धा ने ठुकरा दिया । हालांकि, बाद में श्रद्धा की किस्मत उन्हें फिल्मों में खींच ही लाई और उन्हें पढ़ाई छोड़कर भारत वापस आना पड़ा। दरअसल, श्रद्धा साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी गई थीं।
जेब खर्च निकालने के लिए किया कॉफी शॉप में काम
अभिनेत्री बनने से पहले श्रद्धा कपूर कॉफी शॉप में भी काम करती थीं। उन्होंने खुद बताया था कि जब वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, तब अपना जेब खर्च निकालने के लिए कॉफी शॉप में काम करती थीं। 2015 में श्रद्धा 'फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100' की लिस्ट में भी शामिल रही हैं। उन्हें इस सूची में 57वां स्थान मिला था। इसके अलावा वह 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' की सूची में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
बेटी की फ्लॉप फिल्मों पर शक्ति कपूर का जवाब
श्रद्धा ने फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो फ्लॉप हो गई थी। उनकी दूसरी फिल्म भी पिट गई। तभी मोहित सूरी ने उन्हें फिल्म 'आशिकी 2' का प्रस्ताव दिया और श्रद्धा रातों-रात चर्चा में आ गईं। श्रद्धा की फ्लॉप फिल्मों पर उनके पिता शक्ति कपूर ने कहा था, "श्रद्धा के पास अमीर पिता हैं, इसलिए उन्हें करियर में ज्यादा दबाव लेने की जरूरत नहीं है। उनकी फिल्में फ्लॉप भी हो जाएं तो कोई दिक्कत नहीं है।"
लता मंगेशकर की रिश्तेदार हैं श्रद्धा
श्रद्धा दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की रिश्तेदार हैं। वह उन्हें 'आजी' कहकर बुलाती थीं। श्रद्ध के नाना पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे, लता के चचेरे भाई थे। इस रिश्ते से श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर, लता की भतीजी हुईं, वहीं लता और श्रद्धा के बीच नानी-नातिन का रिश्ता हुआ। लता संग श्रद्धा का खूब लगाव था। बचपन में वह उनके घर उनसे मिलने जाती थीं। श्रद्धा गाना गाने में भी माहिर हैं। उन्होंने 'तेरी गलियां' जैसे कई गानों में सुर लगाए हैं।
श्रद्धा की आने वाली फिल्में
अब 2024 में श्रद्धा फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'नागिन' है। ये एक ट्रायोलॉजी फिल्म होगी] जिसमें 3 सीरीज में 'नागिन' की कहानी दिखाई जाएगी। श्रद्धा इसकी लीड हीरोइन हैं। वह सीरीज में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाएंगी।