
राजकुमार राव की 'स्त्री 2' का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पिछले कुछ दिनों से 'स्त्री' के सीक्वल की जबरदस्त चर्चा हो रही है।
अब निर्माताओं ने 'स्त्री' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।
इसके साथ 'स्त्री 2' का नया वीडियो भी सामने आ चुका है।
स्त्री
चंदेरी पर फिर आने वाली है आफत
मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'स्त्री 2' का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक। स्त्री 2 का फिल्मांकन शुरू। आ रही है वो- अगस्त 2024।'
'स्त्री 2' में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ek baar phir चंदेरी में फैला aatank !😱
— Maddockfilms (@MaddockFilms) July 11, 2023
स्त्री २ filming begins!
Aa rahi hai woh- August 2024!@ShraddhaKapoor @RajkummarRao #PankajTripathi @nowitsabhi @Aparshakti @amarkaushik #DineshVijan #JyotiDeshpande #NirenBhatt @sharadakarki #PoojaVijan @maddockfilms @jiostudios… pic.twitter.com/qhZyCBHdLh