Page Loader
'देवरा' के दूसरे भाग में नजर आ सकती हैं श्रद्धा कपूर, जूनियर एनटीआर संग जमेगी जोड़ी 
'देवरा 2' में नजर आ सकती हैं श्रद्धा कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

'देवरा' के दूसरे भाग में नजर आ सकती हैं श्रद्धा कपूर, जूनियर एनटीआर संग जमेगी जोड़ी 

Mar 05, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर संग बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब 'देवरा' की रिलीज से पहले इसके दूसरे भाग से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट

साउथ चलीं श्रद्धा कपूर

जहां 'देवरा' में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी के साथ बनी है तो वहीं खबर है कि फिल्म के दूसरे भाग में श्रद्धा कपूर उनकी जोड़ीदार होंगी। OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा 2' के लिए निर्माताओं ने श्रद्धा से संपर्क किया है और दोनों के बीच बातचीत लगातार जारी है। अगर ऐसा होता है कि श्रद्धा इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

देवरा 

सैफ अली खान से होगी एनटीआर की भिड़ंत 

'देवरा' में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनकी भिड़ंत एनटीआर से होगी। इस फिल्म के जरिए सैफ भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। यह सैफ और एनटीआर के बीच पहला सहयोग है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। 'देवरा' में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पिता और पुत्र की भूमिका निभाते नजर आएंगे।