बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' अब भी कर रही करोड़ों में कमाई, जानिए कुल कारोबार
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने 41वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
'स्त्री 2' ने 41वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 41वें दिन यानी छठे मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 580.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
'स्त्री 2' ने बनाए अब तक ये रिकॉर्ड
बॉलीवुड में अब तक न जाने कितनी हॉरर कॉमेडी फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन किसी को भी इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली। 'स्त्री 2' बॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसने 51.8 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं इससे पहले हिंदी में किसी भी सीक्वल फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला केंद्रित फिल्म का रिकॉर्ड भी 'स्त्री 2' के पास है।