श्रद्धा कपूर ने रवीना टंडन की बेटी राशा को भीड़ से बचाया, भटकाया पैपराजी का ध्यान
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बीती रात मुंबई में आयोजित मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का ध्यान खींच लिया।
अब इस कार्यक्रम में श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ नजर आ रही हैं।
हालांकि, इस दौरान राशा को लोगों ने घेर लिया और फिर श्रद्धा ने राशा को भीड़ से बचाने के लिए वहां मौजूद तमाम पैपराजी का ध्यान भटकाया।
वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में श्रद्धा और राशा को दीवाली पार्टी से एक साथ बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों सितारों को पैपरानी ने घेर लिया।
इस बीच श्रद्धा ने शाहरुख खान का नाम लेते हुए वहां मौजूद सभी पैपराजी का ध्यान भटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "देखो-देखो, शाहरुख खान आए हैं। अरे वहां जाओ।"
हालांकि, पैपराजी समझ गए कि श्रद्धा उनके साथ मजाक कर रही हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShraddhaKapoor pic.twitter.com/cP093lf6h1
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 23, 2024