Page Loader
श्रद्धा कपूर को खूब भाता है अपने साथी का साथ, खुद लगाई अपने रिश्ते पर मोहर
अपने अफेयर और शादी की खबरों पर बोलीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर को खूब भाता है अपने साथी का साथ, खुद लगाई अपने रिश्ते पर मोहर

Oct 13, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। श्रद्धा अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। उनका नाम अब तक आदित्य रॉय कपूर से लेकर कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है। पिछले कुछ समय से वह राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं और हालिया इंटरव्यू में उन्होंने यह कुबूल भी कर लिया कि वह रिलेशनशिप में हैं। आइए जानें क्या बोलीं श्रद्धा।

इजहार-ए-इश्क 

अपने साथी के साथ का लुत्फ उठाती हैं श्रद्धा

पिंकविला से श्रद्धा ने कहा, "मैं सचमुच अपने साथी के साथ समय बिताना बहुत पसंद करती हूं। मुझे उनके साथ फिल्म देखने जाने, डिनर डेट पर जाने और सफर करने में काफी मजा आता है।" श्रद्धा बोलीं, "मेरे लिए शादी से ज्यादा एक अच्छे साथी का साथ होना मायने रखता है। अगर कोई शादी करना चाहता है तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर कोई शादी नहीं भी करता तो मेरे हिसाब से यह भी गलत नहीं है।"

पोस्ट

श्रद्धा ने इसी साल इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक किया था अपना रिश्ता

श्रद्धा ने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपने काम पर ध्यान दे रही हैं और उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। जब उन्हें शादी करनी हाेगी तो वह सबको इस बारे में जरूर बताएंगी। बता दें कि इस साल जून में श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ अपने रिश्ते काे सार्वजनिक किया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा था, 'दिल रख ले...नींद तो वापस दे दे यार।'

जानकारी

हैं कौन राहुल?

इस साल की शुरुआत में श्रद्धा और राहुल के अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ा। कई मौकों पर दोनों साथ नजर आए। राहुल बॉलीवुड के जाने-माने लेखक हैं। श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कहानी भी राहुल ने ही लिखी थी।