'तू झूठी मैं मक्कार' में बोनी कपूर ने क्यों किया छोटा किरदार? दिया ये जवाब
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है।
मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म में बोनी, रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया, लेकिन इसमें बोनी के डायलॉग कम होने पर सवाल उठाए गए थे।
अब बोनी ने कम स्क्रीन स्पेस मिलने के बारे में बात की और कहा कि इसका जवाब निर्देशक ही दे सकते हैं।
विस्तार
बच्चों के कहने पर अभिनय जगत में रखा कदम
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बोनी ने बताया कि उन्होंने अभिनय करने का निर्णय अपने बच्चों के कहने पर लिया था। उन्होंने ही निर्माता को यह फिल्म करने के लिए कहा था।
अब अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए बोनी ने बताया कि उन्होंने अभी तक भी 'तू झूठी मैं मक्कार' को नहीं देखा है।
निर्माता का कहना है कि उन्हें घबराहट हो रही है कि उन्होंने काम अच्छे से किया है या नहीं।
बयान
निर्देशक को पत्र लिखकर सवाल पूछने को कहा
बोने ने अपने कम सीन होने पर कहा, "कई लोगों ने मेरे काम की सराहना की। वह कह रहे हैं कि आपका रोल बहुत छोटा है और आपको पूरी फिल्म में होना चाहिए था।"
बोनी का कहना है कि उनके डायलॉग या सीन क्यों कम थे, ये बात निर्देशक ही बता सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लव को पत्र लिखकर पूछा जाए कि उन्होंने अपने इतने अच्छे कलाकार को कैसे बर्बाद कर दिया? मुझे तो फिल्म करने मजा आया था।
जानकारी
कैसा था फिल्म का प्रदर्शन?
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर नजर आई हैं। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और दुनियाभर में इसकी कमाई 220 करोड़ के पार रही है।
बयान
खुशी के बॉलीवुड में कदम रखने पर कही यह बात
इस दौरान बोनी ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के बारे में भी बात की, जो जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, उनसे खुशी को कोई सलाह देने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि आजकल की पीढ़ी को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उनके सभी बच्चे समझदार हैं। वह हमेशा उनके साथ हर मोड़ पर खड़े रहेंगे।
बयान
कोरोना के बाद पड़ा बॉक्स ऑफिस पर असर
बोनी ने कोरोना वायरस के बाद फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर पड़े असर को लेकर भी बात की।
उनका कहना है कि फिल्म पहले भी फ्लॉप होती थीं और अब भी होती हैं, लेकिन महामारी के बाद से चीजें काफी हद तक बदल गई हैं।
उनका मानना है कि आज किसी एक फिल्म को दर्शकों को वापस सिनेमाघर लाने का श्रेय नहीं दिया जा सकता है।
हर एक फिल्म और सितारे ने अपनी-अपनी जगह कुछ जरूर किया है।