अभिषेक बच्चन और शूजीत सरकार की फिल्म को मिली रिलीज तारीख, शीर्षक से जल्द उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन को आखिरी बार सैयामी खेर के साथ फिल्म 'घूमर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब दर्शक अभिषेक की आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शूजीत सरकार के साथ हाथ मिलाया है, जिन्हें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पीकू' के लिए जाना जाता है।
रिलीज
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
शूजीत आज (8 मई) अपनी चर्चित फिल्म 'पीकू' की रिलीज को 9 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है, जिसमें अभिषेक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
शूजीत और अभिषेक की फिल्म 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म की कहानी पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
बयान
पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी अभिषेक की आगामी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में शूजीत ने कहा, "पिता-बेटी के रिश्ते सच में खास होते हैं। 'पीकू' एक ऐसी कहानी थी, जिसके साथ मैं तुरंत जुड़ सकता था और मैं इसे बहुत कुछ के साथ प्रस्तुत कर सकता था।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरी अगली फिल्म भी एक पिता और बेटी के बीच एक मधुर बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। हम इस दिल छू लेने वाली कहानी को 15 नवंबर, 2024 को दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं।"