क्या जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं शाहरुख की बेटी सुहाना?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से यह चर्चा जोरों पर है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं और अब एक बार फिर बॉलीवुड में उनके आने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
उनके बॉलीवुड डेब्यू का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है।
खबर है कि करण जौहर नहीं, बल्कि जोया अख्तर, सुहाना को बॉलीवुड के दर्शन कराने वाली हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
इंटरनेशनल कॉमिक बुक 'आर्ची' पर काम कर रहीं जोया
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक जोया अख्तर, सुहाना को फिल्मों में लॉन्च करने जा रही हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जोया अख्तर इंटरनेशनल कॉमिक बुक 'आर्ची' पर फिल्म बनाने जा रही हैं। वह इस किताब के हिंदी रुपांतरण पर काम कर रही हैं, जिसके लिए उनकी पहली पसंद सुहाना हैं।
फिल्म में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी इसके लिए जोया को सुहाना के अलावा और भी कुछ युवा कलाकारों की तलाश है।
जानकारी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
सूत्रों की मानें तो जोया अन्य कलाकारों की तलाश कर रही हैं, लेकिन मुख्य भूमिका के लिए उन्होंने सुहाना को कास्ट करने का मन बना लिया है।
अगर सुहाना और उनके पिता को स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है तो पेपर वर्क भी पूरा हो जाएगा। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि सुहाना खान ने शॉर्ट फिल्म 'द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
चर्चा
बॉलीवुड में करण जौहर कराने वाले थे सुहाना की एंट्री
पहले खबरें थीं कि सुहाना को लॉन्च करने की जिम्मेदारी शाहरुख के खासमखास दोस्त करण जौहर को दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
चर्चा थी कि करण फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से सुहाना को आसिम रियाज के साथ बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।
हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। करण खुद यह कह चुके हैं कि शाहरुख के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना की पहली फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाएंगे।
डाटा
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'आर्ची' की कहानी टीनेज पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में रेगी, जुगहेड, बेट्टी, वेरोनिका, मूस, मिज, दिल्टन, बिग एथेल, मिस्टर लॉज, मिस ग्रुंडी, पॉप टेट, मिस्टर वेदरबी, स्मिथर्स, स्टीवंस जैसे किरदार शामिल हैं, जो बहुत अच्छे दोस्त हैं।
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर हीरोइन से कम लोकप्रिय नहीं सुहाना
सुहाना सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब बनाए गए हैं। सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन वायरल होती हैं।
वह इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड में आने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग किसी हीरोइन से कम नहीं है।
कभी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर सुहाना आए दिन चर्चा में रहती हैं।