मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
हर दिल अजीज अभिनेता मनोज बाजपेयी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। फिल्मों के अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर भी उनकी धाक जमी रहती है।
पिछले साल 'द फैमिली मैन 2' में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उनकी एक नई फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है।
मनोज और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी फिल्म 'गुलमोहर' में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
मनोज ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मनोज ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के सेट से एक क्लिपबोर्ड की तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म का नाम 'गुलमोहर' लिखा हुआ है।
साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'शूटिंग शुरू हुई। एक नई फिल्म। नया माहौल। हवा में घबराहट और उत्साह! हमें शुभकामनाएं दें।'
इस फिल्म के निर्देशन की कमान राहुल वी चितेला संभाल रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मनोज का ट्विटर पोस्ट
Filming begins….!!! New film..New atmosphere…!nervousness excitement in the air!!wish us luck!!❤️ @Foxstarstudio @rahulchittella #SurajSharma #SharmilaTagore #Simran #Talataziz #Ishitnarayan #kaveri #Utsavi pic.twitter.com/HwnomYkWbP
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 12, 2022
कलाकार
अभिनेता सूरज शर्मा भी हैं फिल्म का हिस्सा
शर्मिला और मनोज के अलावा इस फिल्म में अभिनेता सूरज शर्मा भी नजर आएंगे। उन्होंने 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज इस फिल्म का निर्माण कर रही है।
निर्देशक राहुल को उनकी एंथोलॉजी फिल्म 'शोर से शुरुआत' के लिए जाना जाता है। फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें अतुल कुलकर्णी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे।
वापसी
काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी शर्मिला
इस फिल्म के प्लॉट के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि शर्मिला काफी समय बाद 'गुलमोहर' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।
उन्हें आखिरी बार 2010 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ब्रेक के बाद' में देखा गया था। इस फिल्म में इमरान खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे।
बता दें कि शर्मिला के बेटे सैफ अली खान और बेटी सोहा अली खान भी लोकप्रिय कलाकार हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में ही सत्यजीत राय की फिल्म 'अपूर संसार' से किया था। इसके बाद उन्हें 'मौसम', 'अनुपमा', 'सत्यकाम', 'बंधन', 'आविष्कार', 'एकलव्य', 'सफर' और 'दूसरी दुल्हन' जैसी फिल्मों में देखा गया है।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं मनोज
अभिनेता मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके खाते में कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
ऐसी भी चर्चा चली थी कि उन्होंने इस सीरीज के लिए 20-22 करोड़ रुपये फीस मांगी है।
इसके अलावा वह अपनी अगली फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है। कन्नू बहल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।