'द फैमिली मैन 3' के लिए मनोज बाजपेयी लेंगे 20-22 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट
'द फैमिली मैन 2' 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। सीरीज के पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन ने भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मनोज बाजपेयी का जलवा फिर से एक बार देखने को मिला है। अब दर्शक 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की मांग कर रहे हैं। खबर सामने आ रही है कि मनोज इस सीरीज के आगामी सीजन के लिए करीब 20-22 करोड़ रुपये की फीस वसूल सकते हैं।
'द फैमिली मैन 2' के लिए मनोज ने ली 8-10 करोड़ रुपये फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज ने 'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद अपनी फीस में भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि सीरीज के आगामी सीजन के लिए वह करीब 20-22 करोड़ रुपये चार्ज कर सकते हैं। हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मनोज ने 'द फैमिली मैन 2' के लिए करीब 8-10 करोड़ रुपये की फीस ली है। मनोज सीरीज के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कलाकार हैं।
मनोज ने इसलिए की फीस में बढ़ोतरी
एक सूत्र ने बताया कि 'द फैमिली मैन 3' के लिए मनोज ने हर एक एपिसोड के लिए 2.25-2.50 करोड़ के बीच फीस मांगी है। सूत्र ने कहा, "अभिनेता को लगता है कि वह इसके हकदार हैं, क्योंकि यह अबतक के सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक बन गया है। इसके अलावा वह इस सीरीज के लीड कलाकार हैं और दर्शकों ने उनके प्रदर्शन को सराहा है। इसलिए उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।"
डिजिटल प्लेटफॉर्म के आमिर खान हैं मनोज- सूत्र
इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र की मानें तो मनोज ने सीरीज के आगामी सीजन के लिए अपनी फीस में करीब दोगुनी बढ़ोतरी की है। सूत्र ने बताया, "यह एक बड़ी छलांग है, लेकिन मनोज इसके योग्य भी हैं। मनोज मौजूदा दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म के आमिर खान हैं। यह अच्छी बात होगी, यदि उन्हें फीस के रूप में यह रकम मिलती है। वेब सीरीज वास्तव में उनके जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के लिए वरदान साबित हुआ है।"
ऐसी है 'द फैमिली मैन 2'
सीरीज में मनोज एक NIA अधिकारी श्रीकांत तिवारी के किरदार को निभाते दिखे हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मनोज पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच एक मिशन को अंजाम देते हैं। इसमें मनोज के अलावा सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि और शारिब हाशमी जैसे कलाकार दिखे हैं। वहीं, सनी हिंदुजा और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की जोड़ी ने इस सीरीज का निर्देशन किया है।
तीसरे सीजन की कहानी का इंतजार कर रहे मनोज
मनोज ने PTI से कहा था, "एक सीजन बनाने में काफी समय लगता है। मुझे खुशी होगी अगर राज और डीके इसका तीसरा भाग बनाने का निर्णय लेते हैं। हालांकि, पहले इसका लेखन पूरा करना होगा।" उन्होंने बताया, "मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे फैंस इसके तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं। मैं उनका प्यार पाकर अभिभूत हूं। भाग तीन में क्या होगा, यह मुझे नहीं पता है। मैं तो बस कहानी का इंतजार कर रहा हूं।"