Page Loader
अभिनेत्री शिरीन मिर्जा ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, 'धर्मपत्नी' के सेट पर हुई थीं बेहोश 
अभिनेत्री शिरीन मिर्जा ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी (तस्वीर: इंस्टा/@shireenmirza)

अभिनेत्री शिरीन मिर्जा ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, 'धर्मपत्नी' के सेट पर हुई थीं बेहोश 

Mar 10, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री शिरीन मिर्जा बीते दिन धारावाहिक 'प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी' के सेट पर शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब शिरीन अस्पताल से घर लौट आई हैं। शिरीन के पति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि अब शिरीन स्थिर हैं और वह घर वापस आ गई हैं। इस पोस्ट को अभिनेत्री ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रि-शेयर किया है।

परिचय

इन धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं शिरीन

गौरतलब है कि शिरीन 2021 में अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज संग शादी के बंधन में बंधी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिरीन 'प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी' से पहले कई धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं, जिसमे 'बहुत प्यार करते है', ' ये है आशिकी' और 'ढाई किलो प्रेम' शामिल हैं। हालांकि, उन्हें असल पहचान 'ये है मोहब्बतें' में सिम्मी का किरदार निभाकर मिली है। शिरीन ने करीब 2 साल बाद 'धर्मपत्नी' के जरिए पर्दे पर वापसी की है।