कानूनी पचड़ों में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, सचिन जोशी ने दर्ज करवाई शिकायत
शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पिछले काफी समय अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में सचिन ने इन दोनों पर एक किलो सोने की खरीद की धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत के अनुसार उन्होंने एक गोल्ड स्कीम के चलते सतयुग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सोना खरीद था, जिसके शिल्पा और राज प्रमुख थे। अब उनके करीबियों का कहना है उन्होंने अपने लिए मुसीबत बुलाई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सचिन का कहना है कि 2014 में उन्होंने सतयुग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 18.58 लाख रुपये में एक किलो सोना खरीदा था। कंपनी ने योजना के रियायती दर पर उन्हें एक गोल्ड कार्ड दिया और वादा किया कि निश्चित समयावधि के बाद उन्हें कार्ड के बदले सोना दे दिया जाएगा। निवेश के समय शिल्पा और राज ही कंपनी के प्रमुख थे। 2019 में जब सचिन अपने कार्ड के बदले सोना लेने गए तो कंपनी बंद हो चुकी थी।
राज कुंद्रा ने दी थी सफाई
सचिन की इस शिकायत के सामने आते ही कुछ समय पहले खुद राज कुंद्रा ने इस पर सफाई भी थी। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक झूठी कहानी है जिसमें तथ्यों को छिपाकर मीडिया को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सचिन ने बकाया नहीं दिया है। व्यवसाय में बात करने के और भी तरीके होते हैं। राज ने कहा कि दुनियाभर के लोग उनके साथ काम कर रहे हैं।
न्यायालय की निगरानी में सुरक्षित रहेगा सचिन का सोना
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा और राज के करीबियों ने दावा किया है कि सचिन को यह सोना तब मिलेगा जब वह अदालत में बचा हुआ पूरा पैसा जमा करवाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा और राज पहले ही सचिन के खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज करवा चुके हैं। ऐसे में 11 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सचिन को सोना लेने से रोकते हुए इसे न्यायालय की निगरानी में ही सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहले सुनाया था यह फैसला
इससे पहले 7 सितंबर, 2020 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सचिन को एक किलो सोना लेने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, अब यह तब तक माननीय न्यायालय की निगरानी में रहेगा जब जज दोनों पार्टियों के बीच इस विवाद को हल नहीं करवा देते।