
फिर से कंटेस्टेंट्स के तौर पर 'बिग बॉस 14' में दिख सकते हैं ये सितारे
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेकर्स पिछले सीजन की सफलता को देखते हुए इस सीजन को भी हिट करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।
इसी बीच अब शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो पूरा खेल पलट देगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस के घर में कुछ पुराने खिलाड़ी फिर कंटेस्टेंट्स के तौर पर घर में एंट्री कर सकते हैं।
ट्विस्ट
सिद्धार्थ, हिना, मोनालिसा और गौहर भी बनेंगे शो का हिस्सा?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 14' में एक बार फिर पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ल, हिना खान, मोनालिसा और गौहर खान कंटेस्टेट्स के तौर पर नजर आएंगे।
खबर है कि वह अन्य कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए नही, बल्कि सिर्फ अपने लिए इस शो में सभी से मुकाबला करते दिखेंगे।
हालांकि, इनके लिए दर्शक वोट नहीं कर पाएंगे, इन्हें सिर्फ टास्क करने, दर्शकों का मनोरंजन और शो को आगे बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है।
जानकारी
दर्शकों में बढ़ने लगी उत्सुकता
इस खबर से दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दिया है। जहां, सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे, वहीं गौहर ने 'बिग बॉस 7' की ट्रॉफी हासिल की। हिना खान और मोनालिसा बेशक शो न जीत पाए हो, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीता।
प्रीमियर
3 अक्टूबर को होगा प्रीमियर
'बिग बॉस 14' के प्रीमियर को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब कलर्स चैनल ने प्रीमियर की आधिकारिक डेट का ऐलान कर दिया है। इस बार प्रीमियर 3 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा।
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें होस्ट सलमान खान शो से जुड़ी जानकारी देते दिख रहे हैं। शो की टैग लाइन में लिखा है, 'अब 2020 की हर समस्या को चकनाचूर करने आ गया है बिग बॉस।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए शो का नया प्रोमो
कंटेस्टेंट्स
शो में नजर आएंगे ये सितारे
शो पर सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसके अलावा घर में भी सभी चीजों को सेनिटाइज किया गया है।
वैसे इस बार कंटेस्टेंट्स के तौर पर जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मल्कानी, नेहा शर्मा, एजाज खान, पवित्र पुनिया, नैना सिंह और कुमार जानू सितारों के नाम सामने आए हैं।