
'UT 69' की रिलीज पर शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के लिए लिखा खूबसूरत नोट
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'UT 69' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो आज (3 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
अब इस बीच शिल्पा ने राज के लिए 'UT 69' की रिलीज पर एक लंबा-चौड़ा खूबसूरत नोट लिखा है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है।
नोट
मुझे आप पर गर्व है- शिल्पा
शिल्पा ने लिखा, 'मेरे प्यारे कुकी, मुझे आपसे बहुत सी बातें कहनी हैं, लेकिन आप ध्यान रखना कि आप खास और बहादुर हैं और मुझे आप पर गर्व है। आपने अपनी कठिनाइयों को सहजता से लिया और जीवन की यात्रा को सकारात्मकता के साथ अपनाया।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी फिल्म 'UT 69' मानवीय भावना का जश्न मनाती है और यह दिखाती है कि कैसे कोई अपने मुश्किल वक्त को ताकत में बदल सकता है। आप इसका जीता जागता उदाहरण हैं।'
शिल्पा
शिल्पा ने प्रशंसकों से की फिल्म देखने की अपील
शिल्पा ने 'UT 69' की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, 'फिल्म 'UT 69' की पूरी टीम को बधाई। यह कोई आसान काम नहीं था, लेकिन आपने कर दिखाया। राज आपने इसमें अपना जीवन लगा दिया। एक अभिनेता के रूप में आप शानदार हैं। यह आपकी पहली फिल्म है। मैंने सोचा था कि घर में मैं एकमात्र एक्टर हूं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।'
इसके अलावा शिल्पा ने अपने प्रशंसकों को सिनेमाघरों में 'UT 69' देखने की अपील की।