Page Loader
शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Sep 06, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'सुखी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब निर्माताओं ने बुधवार (6 सितंबर) को 'सुखी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी और भावुकता से भरपूर है। फिल्म में शिल्पा, सुखी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए परिवार को छोड़ दिल्ली के लिए उड़ान भरती है।

ट्रेलर

सोनल जोशी ने किया है फिल्म का निर्देशन 

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सुखी' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत सारे प्यार और खुशी के साथ लेकर आ रहें हैं हम अपनी सुखी की कहानी।' फिल्म का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है, जबकि इसकी कहानी राधिका आनंद, पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखी है। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। 'सुखी' में पवलीन गुजराल, दिलनाज ईरानी, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट