शिल्पा शेट्टी के जन्म के वक्त मां को मिली थी गर्भपात की सलाह, जानें पूरा किस्सा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी करीब 30 सालों से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ ही फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में सफलता के बाद वह रिएलिटी शो के जरिए टीवी पर भी सालों से कायम हैं। जल्द ही वह बड़े पर्दे पर भी वापसी करने जा रही हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनके जन्म के वक्त उनकी मां को गर्भपात कराने की सलाह दी गई थी।
मां भी खो चुकी थीं उम्मीद
एक पोर्टल से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि जब उनका जन्म होने वाला था तो उनकी मां को प्रेग्नेंसी में कई जटिलताएं हो गई थीं। उन्हें गर्भपात करने की सलाह दी गई थी। खुद उनकी मां ने उन्हें बताया था कि उन्हें नहीं लग रहा था कि उनका बच्चा जीवित बचेगा। इसके बावजूद उनका सुरक्षित तरीके से जन्म हुआ, इसलिए वह खुद को एक 'सर्वाइवर' मानती हैं। उन्हें लगता है कि उनका जन्म किसी मकसद से हुआ है।
शायद मैं दूसरों के लिए प्रेरणा बनूं- शिल्पा
शिल्पा ने आगे कहा, "उन्हें (मां को) लगता है कि मैं एक मकसद से पैदा हुई हूं, इसलिए मुझे लगता है कि फिल्में इसी का एक जरिया हैं। शायद मैं यहां कुछ करने के लिए आई हूं, शायद मैं दूसरों के लिए एक प्रेरणा हूं। अगर आप मेरा सोशल मीडिया देखेंगे तो आप देखेंगे कि मैं लगातार कुछ न कुछ लिखती रहती हूं क्योंकि हर कोई मुश्किलों से गुजर रहा है। यहां किसी के लिए कुछ आसान नहीं है।"
मां ने दी थी यह सीख
कुछ दिन पहले एक अन्य इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी मां द्वारा दी हुई सीख के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "मेरी मां मुझसे कहती हैं कि कभी-कभी वे तुम्हारे बारे में बकवास लिखते हैं, तुम्हें उस चीज के लिए दोषी ठहराते हैं, जो तुमने की ही नहीं है। मां ने मुझसे एक बात कही थी कि अगर तुम दूधी (लौकी) हो और लोग तुम्हें भिंडी बुलाएंगे तो तुम भिंडी थोड़ी बन जाओगी।"
22 सिंतबर को आ रही है शिल्पा की 'सुखी'
शिल्पा शेट्टी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। उनकी फिल्म 'सुखी' 22 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शिल्पा ने एक गृहणी का किरदार निभाया है, जो अपनी घर-गृहस्थी से निकलकर कुछ दिन अपने लिए निकालती है और अपनी पुरानी सहेलियों से मिलती है। लंबे समय बाद इन सहेलियों की भेंट पर फिल्म की कहानी आधारित है। टी-सीरीज की इस फिल्म का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शिल्पा जल्द ही OTT पर भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह रोहित शेट्टी की चर्चित वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का हिस्सा हैं। इस वेब सीरीज में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आएंगी।