Page Loader
क्या शो 'सुपर डांसर 4' में नहीं होगी शिल्पा की वापसी?
क्या 'सुपर डांसर 4' में नहीं होगी शिल्पा की वापसी? हर हफ्ते दिखेंगे नए सितारे

क्या शो 'सुपर डांसर 4' में नहीं होगी शिल्पा की वापसी?

Jul 30, 2021
12:57 pm

क्या है खबर?

जब से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। शिल्पा एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके पति सलाखों के पीछे हैं, वहीं, शिल्पा धीरे-धीरे अपने आप को दुनिया की नजरों से दूर कर रही हैं। चर्चा है कि रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में उनकी वापसी नहीं होगी या फिर अभी उन्हें शो में लौटने में और समय लगेगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

इस हफ्ते शो की रौनक बढ़ाएंगे रितेश-जेनेलिया

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने शो से ब्रेक लिया हुआ है और आने वाले हफ्तों में भी वह इसमें नजर नहीं आएंगी। गीता कपूर और अनुराग बासु दूसरे सितारों के साथ शो को जज करेंगे। हर हफ्ते नए सितारों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस हफ्ते रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्पेशल गेस्ट होंगे। अगले हफ्ते दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी और सोनाली बेंद्रे शो में शिरकत करेंगी। चर्चा है कि शिल्पा शो से बाहर हो गई हैं।

खामियाजा

राज के साथ शिल्पा भी हैं लोगों के निशाने पर

शिल्पा कई सालों से 'सुपर डांसर' को जज कर रही हैं, लेकिन पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा ने खुद को इससे से दूर कर लिया है। इस चक्कर में वह अपनी कमबैक फिल्म 'हंगामा 2' का प्रमोशन भी नहीं कर पाई थीं। राज कुंद्रा के कारण शिल्पा को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्हें लोगों की खरी-खरी सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा के प्रति जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

मामला

जानिए किस मामले में फंसे हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप लगे हैं। पुलिस के पास राज के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्हें मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। 19 जुलाई को राज की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।

शुरुआत

शिल्पा ने 'हंगामा 2' से सालों बाद की बड़े पर्दे पर वापसी

शिल्पा शेट्टी ने लिम्का के विज्ञापन से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी। शिल्पा 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं। इसके बाद 2008 में रिलीज हुई 'दोस्ताना' और फिर 2014 में आई 'ढिश्कियाऊं ' में शिल्पा ने एक-एक गाना किया था। फिल्म 'हंगामा 2' से उन्होंने सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।