शूटिंग के दौरान घायल हुईं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कहा- दुआ में याद रखिएगा
क्या है खबर?
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने काफी समय बाद 'हंगामा 2' से फिल्मों में अपनी वापसी की थी। हालांकि, उनकी वापसी दमदार नहीं रही।
अब उनके प्रशंसकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गई हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है।
बयान
जल्द ही मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगी- शिल्पा
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर लगा हुआ दिखा है। वह व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आई हैं। बता दें कि उनके बाएं पैर में चोट लगी है।
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'छह सप्ताह के लिए एक्शन से बाहर, लेकिन मैं जल्द ही मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगी। तब तक दुआ में याद रखिएगा, दुआएं हमेशा काम करती हैं।'
प्रार्थनाएं
सोशल मीडिया पर हो रही हैं शिल्पा की रिकवरी की दुआएं
फैंस के साथ-साथ कई हस्तियों ने शिल्पा के जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं भी की हैं।
शिल्पा की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने अपने कमेंट में लिखा, 'मेरी मुनकी सबसे मजबूत।' गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जल्दी ठीक होइए।'
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'दुआ है कि आपकी तबीयत जल्दी ठीक हो जाए।'
उम्मीद है कि अभिनेत्री जल्द ही रिकवर हो जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन फिल्मों ने शिल्पा को बनाया सदाबहार अभिनेत्री
शिल्पा ने करियर की शुरुआत फिल्म 'बाजीगर' से की थी। पहली फिल्म से ही वह दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं।
शिल्पा की अगली सफल फिल्म 'परदेसी बाबू' थी, जो 1998 में रूपहले पर्दे पर आई थी। इसमें गोविंदा और रवीना टंडन जैसे सितारे भी दिखे थे।
'धड़कन' एक ऐसी फिल्म है, जिसके जरिए शिल्पा ने लाखों प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दी थीं।
'दस' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' भी उनकी यादगार फिल्में रही हैं।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं शिल्पा
शिल्पा ने हाल में अपनी फिल्म 'सुखी' का ऐलान किया था। इसी साल उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू की थी।
अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी, जबकि इसके निर्देशन का जिम्मा सोनल जोशी ने संभाला है।
खबरों की मानें तो फिल्म में मनोरंजन और हल्की-फुल्की कॉमेडी का समावेश होगा।
इसके अलावा वह दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की टीवी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी।