शिल्पा शेट्टी को नहीं 'गोलमाल' न करने का अफसोस, बोलीं- कॉप यूनिवर्स से बेहतर कुछ नहीं
शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके जरिए वह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पहली महिला पुलिस अधिकारी बन गई हैं। यह शिल्पा का रोहित के साथ पहला सहयोग है, लेकिन निर्देशक ने 2006 में अपनी फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के लिए अभिनेत्री से संपर्क किया था। हालांकि, वह अपनी तारीखों के चलते फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन आज भी उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है।
हर चीज का होता है सही समय- शिल्पा
न्यूज 18 से बातचीत में शिल्पा ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'गोलमाल' का हिस्सा नहीं बनने का मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, "जब रोहित ने मुझे पहली गोलमाल की पेशकश की थी तो मैं यात्रा कर रही थी और उनकी तारीखें मेरी से मेल नहीं खाईं।" शिल्पा कहती हैं कि उन्हें अपने जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है। उन्हें लगता है कि हर चीज के लिए एक सही समय और जगह होती है।
कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर खुश हैं शिल्पा
शिल्पा इस बात को मानती हैं कि रोहित के साथ उनके पहले सहयोग में उम्मीद से ज्यादा ही समय लग गया, लेकिन उन्हें लगता है कि ये इंतजार इसके लायक है। वह कहती हैं कि जीवन में जो होता है वह पहले से तय होता है। वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें खुशी होती है कि रोहित के साथ उनका सफर तारा शेट्टी के साथ शुरू हुआ, जो कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
रोहित और शिल्पा के पिता साथ कर चुके हैं काम
शिल्पा ने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र शेट्टी और रोहित के पिता एमबी शेट्टी ने फिल्म 'यादों की बारात' और 'रफू चक्कर' में साथ काम किया था। अभिनेत्री के पिता पायलट थे और उन्होंने एमबी शेट्टी से फिल्में करने की बात कही। एमबी उन्हें खलनायक बनाना चाहते थे, लेकिन अभिनेत्री की मां को यह पसंद नहीं था। मां उन्हें पायलट भी नहीं बनने देना चाहती थीं क्योंकि वह दुर्घटना से बाल-बाल बचे थे। ऐसे में उनके पिता बिजनेस करने लगे।
इस दिन आएगी सीरीज
'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें शिल्पा का किरदार तारा शेट्टी का है, जिसे निभाकर वह काफी खुश हैं। उनके अलावा विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये सीरीज कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2011 में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा', 'सूर्यवंशी' आई और अब 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।