Page Loader
अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस को लेकर उत्साहित शिल्पा शेट्टी, वर्कआउट करते हुए किया मजेदार डांस
शिल्पा शेट्टी ने वर्कआउट करते हुए किया मजेदार डांस (तस्वीर: इंस्टा/@theshilpashetty)

अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस को लेकर उत्साहित शिल्पा शेट्टी, वर्कआउट करते हुए किया मजेदार डांस

Apr 24, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

शिल्पा शेट्टी आजकल वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इसमें शिल्पा पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। अपने बेहतरीन अभिनय के अलावा शिल्पा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को प्रेरित करती हैं। इस बीच अब शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक और वर्कआउट वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते-करते डांस करती नजर आ रही हैं।

पोस्ट

शिल्पा ने बताए वर्कआउट के फायदे

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'वर्ल्ड डांस डे शनिवार को दुनियाभर में मनाया जाएगा, लेकिन मैं इसे पूरे सप्ताह सेलिब्रेट करूंगी इसलिए मैंने अपने वर्कआउट में फन एलीमेंट जोड़ने का फैसला किया है। यह रूटीन कोर मसल्स को फायदा पहुंचाता है।' इसके साथ शिल्पा ने इस एक्सरसाइज के फायदे भी बताए हैं। बता दें, हर साल 29 अप्रैल का दिन अंतरराष्ट्रीय डांस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो