LOADING...
शिल्पा शेट्टी बेहद महंगी गाड़ी में वोट डालने पहुंचीं, जानिए इसकी कीमत 
करोड़ों की गाड़ी में वोट डालने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी बेहद महंगी गाड़ी में वोट डालने पहुंचीं, जानिए इसकी कीमत 

May 20, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज (20 मई) अपनी मां सुनंदा शेट्टी और बहन-अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं। इस दौरान शिल्पा की काली रंग की नई गाड़ी रेंज रोवर स्पोर्ट ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसे अभिनेत्री ने हाल फिलहाल में खरीदा है। अब प्रशंसक उनकी इस गाड़ी की कीमत जानने के लिए बेताब हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा की इस गाड़ी की कीमत 2.50 करोड़ रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्में

कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी शिल्पा 

शिल्पा को आखिरी बार फिल्म 'सुखी' में देखा गया था, जो बीते साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने महज 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल जैसे सितारे भी नजर आए थे। अब शिल्पा कन्नड़ फिल्म 'KD- द डेविल' में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।