
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के चलते शिल्पा की 'हंगामा 2' पर असर, 'निकम्मा' होगी पोस्टपोन
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के मामले में पुलिस हिरासत में हैं। कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
इस केस के सामने आने के बाद शिल्पा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के चलते शिल्पा की फिल्म 'हंगामा 2' के व्यूअरशिप पर असर पड़ा है। इसके चलते उनकी फिल्म 'निकम्मा' पोस्टपोन हो सकती है।
रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की चली मुहिम- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के कारण शिल्पा की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा 2' को दर्शकों की बेहद खराब प्रतिक्रिया मिली है।
यह फिल्म 23 जुलाई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
एक सूत्र ने बताया, "कुंद्रा पोर्नोग्राफी रैकेट के खुलासे ने इस फिल्म के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम चल रही थी।"
सूचना
कुंद्रा केस के कारण 15 प्रतिशत दर्शकों को खोया- रिपोर्ट
सूत्र ने बताया कि स्ट्रीमिंग कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया।
बताया जा रहा है कि स्ट्रीमिंग कंपनी ने इस उम्मीद में इस मुद्दे को नजरअंदाज किया कि इससे उनकी फिल्म प्रभावित नहीं होगी।
सूत्रों का मानना है कि फिल्म 'हंगामा 2' ने शिल्पा के पति की गिरफ्तारी के कारण कम-से-कम 15 प्रतिशत दर्शकों को खो दिया। बता दें कि शिल्पा ने 14 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की है।
जानकारी
'निकम्मा' की रिलीज अनिश्चित काल के लिए टली
'हंगामा 2' के बाद शिल्पा की फिल्म 'निकम्मा' रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म की टीम अभी फिल्म को रिलीज करने को लेकर आश्वस्त नहीं है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म बनकर तैयार है। फिल्म के मेकर्स (सोनी पिक्चर्स) यह देखने के लिए प्रतीक्षा में हैं कि 'हंगामा 2' को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
इस लिहाज से अब माना जा रहा है कि 'निकम्मा' की रिलीज अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है।
जानकारी
जानिए 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के बारे में
'हंगामा 2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, अक्षय खन्ना को कैमियो की भूमिका में देखा गया है।
'हंगामा 2', 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा का सीक्वल है।
वहीं, 'निकम्मा' शिल्पा की आगामी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान ने किया है जिसमें सुनील ग्रोवर, शर्ली सेतिया और अभिमन्यु दसानी जैसे कलाकार दिखेंगे।