शिखर पहाड़िया ने की जाह्नवी कपूर की प्रशंसा, लिखा- वाह क्या क्रिकेट खेलती हो मिसेज माही
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
अब जाह्नवी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है।
बीते दिन यानी 12 मई को निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर रिलीज किया था, जो इस वक्त यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है।
अब जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने उनकी जमकर तारीफ की है।
पोस्ट
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
शिखर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'वाह! क्या क्रिकेट खेलती हो मिसेज माही।'
जाह्नवी ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'मुझे तुम्हारी याद आ रही है।'
'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर के नाना हैं।
शिखर पेशे से एक पोलो खिलाड़ी हैं। जाह्नवी-शिखर ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Saare mohalle mein sirf ek hi naam goonj raha hai and that is ‘Mahi… Mahi’!💙
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 13, 2024
Thank you for all the love.🧡#MrAndMrsMahi TRAILER OUT NOW!
🔗 - https://t.co/X4TGEU5fH5
In cinemas 31st May.#KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra… pic.twitter.com/IAGhf4Pttt