Page Loader
टीकू तलसानिया की हालत अब कैसी है? बेटी शिखा तलसानिया ने दी ये जानकारी
अब कैसे हैं टीकू तलसानिया? (तस्वीर: एक्स/@KingDrunkard)

टीकू तलसानिया की हालत अब कैसी है? बेटी शिखा तलसानिया ने दी ये जानकारी

Jan 12, 2025
03:49 pm

क्या है खबर?

मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेता टीकू तलसानिया को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेना धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया, लेकिन बाद में इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उनकी पत्नी दीप्ति ने बताया कि ये हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक था। अब टीकू की बेटी और अभिनेत्री शिखा तलसानिया ने अपने पिता की सेहत पर अपडेट साझा किया है।

पोस्ट

शिखा ने डॉक्टरों और प्रशंसकों को जताया आभार

शिखा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'आप सभी की प्रार्थनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद। यह हमारे लिए भावनात्मक समय रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी अब काफी बेहतर हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हाे रहा है। हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ और पिताजी के प्रशंसकों से मिले प्यार और प्रार्थनाओं के आभारी हैं।' शिखा के इस पोस्ट के बाद अभिनेता के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।

लोकप्रियता

टीवी और फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं टीकू तलसानिया

टीकू की उम्र 70 साल है। उन्होंने सल 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। साल 1986 में उन्होंने 'प्यार के दो पल', 'ड्यूटी' और 'असली नकली' जैसी फिल्में कीं। टीकू ने 'बोल राधा बोल', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'विरासत' और 'हंगामा 2' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। पिछली बार वह फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दिखे थे।