अल्लू की फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर आएगा, 'शहजादा' को होगा नुकसान?
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगे।
उन्होंने हमेशा की तरह अपनी इस फिल्म के लिए भी कड़ी मेहनत की है, लेकिन अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कार्तिक के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है।
दरअसल, उनकी सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर आ रहा है, जिससे कार्तिक के दिल की धड़कन तेज हो गई है, क्योंकि फिल्म के हिंदी वर्जन से बेशक उनकी फिल्म 'शहजादा' की कमाई प्रभावित होगी।
नुकसान
4 फरवरी को यूट्यूब पर आएगी फिल्म
'शहजादा' फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है। इसे गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर 'शहजादा' से पहले 2 फरवरी को रिलीज करने की घोषणा हुई थी।
हालांकि, गुरुवार को बताया गया कि फिल्म यूट्यूब पर 4 फरवरी को आएगी। इससे जाहिर तौर पर शहजादा को नुकसान हो सकता है, क्योंकि जब लोगों को फिल्म मुफ्त में देखने को मिलेगी तो भला कोई टिकट खरीदकर इसे देखने के लिए सिनेमाघर का रुख क्यों करेगा?
बयान
मनीष शाह ने की दो टूक बात
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष शाह ने 'अला वैकुंठपुरामुलू' को यूट्यूब पर लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "मैंने 'अला वैकुंठपुरामुलू' के राइट्स खरीदने के लिए मोटी रकम अदा की है। मैं सिर्फ अपने बिजनेस को समझता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं बीते एक साल से फिल्म को टीवी पर लाने की सोच रहा था। फिर हमने फैसला किया था कि एक साल पूरा होने पर हम इसे यूट्यूब पर डाल देंगे। अब वो एक साल पूरा हो गया है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था। यह फिल्म 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है।
बदलाव
पहले 'पठान' बनी रास्ते का रोड़ा
पहले 'शहजादा' 10 फरवरी को आने वाली थी, लेकिन फिल्म 'पठान' के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब यह 17 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
दरअसल, 'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार को देखते हुए 'शहजादा' की रिलीज टाली गई।
'पठान' को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में निर्माता अभी शहजादा को सिनेमाघरों में लाकर जोखिम नहीं उठाना चाहते। यही वजह है कि इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
फिल्म
जानिए 'शहजादा' के बारे में
इस फिल्म में कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी नजर आएंगे। फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी।
फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है।
'शहजादा' दर्शकों को एक्शन के साथ कॉमेडी का भी पूरा डोज देगी। इसमें कार्तिक का कूल अंदाज देखने को मिलेगा।
आगामी फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'प्यार का पंचानामा 3' में नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने एक बार फिर निर्देशक लव रंजन से हाथ मिलाया है।
उन्हें उनकी हिट फिल्म 'लुका छिपी' के सीक्वल 'लुका छिपी 2' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी उनके खाते से जुड़ी है। कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा भी हैं।
पोल