फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन स्टार बन कार्तिक ने मारी एंट्री
कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म 'फ्रेडी' में देखा गया था, जिसके बाद से उनसे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। इसमें कार्तिक ने अपने ऐसे अवतार से दर्शकों को मिलवाया, जो पहले कभी नहीं दिखा। उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर तरह की भूमिका में जान फूंक सकते हैं। अब उनकी फिल्म 'शहजादा' को लेकर भी दर्शक उत्साहित हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए देखते हैं फिल्म में किस अवतार में नजर आएंगे कार्तिक।
कार्तिक का कूल अंदाज
ट्रेलर में शहजादे बने कार्तिक एक एक्शन स्टार बनकर एंट्री लेतेे हैं। उनका यह कूल अंदाज देखने लायक है। ट्रेलर की शुरुआत उस सीन से होती है, जिसमें कार्तिक गुंडों की धुनाई कर रहे हैं। उन्हें देख ऐसा लग रहा है जैसे वह पहले भी कई एक्शन फिल्में कर चुके हैं। उनकी कॉमेडी भी देखते ही बनती है। कार्तिक अपने परिवार के लिए लड़ते दिख रहे हैं। कृति सैनन संग उनके रोमांस की झलक भी इसमें दिखी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रेलर देख तो लगता है कि 'शहजादा' दर्शकों को एक्शन के साथ कॉमेडी का भी पूरा डोज देने वाला है। इसके जरिए परिवार की अहमियत को बताया गया है। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जो बेशक इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता जगाती है।
प्रशंसक हुए कार्तिक के कायल
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक कार्तिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि कार्तिक का स्वैग ही अलग है। एक ने लिखा, 'कार्तिक एक ऐसे स्टार हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड के अगले एक्शन हीरो।' एक ने लिखा, 'फायर है भाई फायर।' ज्यादातर लोगों ने कार्तिक की तारीफ के कसीदे पढ़े हैं। एक ने लिखा, 'ट्रेलर इतना शानदार है तो फिल्म कितनी दमदार होगी?'
10 फरवरी को रिलीज होने वाली है फिल्म
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं। रोहित धवन इस फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है। फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'प्यार का पंचानामा 3' में नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने एक बार फिर निर्देशक लव रंजन से हाथ मिलाया है। उन्हें उनकी हिट फिल्म 'लुका छिपी' के सीक्वल 'लुका छिपी 2' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी उनके खाते से जुड़ी है। कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा भी हैं।