Page Loader
 'शहजादा' की रिलीज से पहले 'आला वैकुंठपुरामुलू' हिंदी में देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें
रिलीज होगा 'आला वैकुंठपुरामुलू' का हिंदी डब संस्करण (तस्वीर: ट्विटर/@alluarjun)

 'शहजादा' की रिलीज से पहले 'आला वैकुंठपुरामुलू' हिंदी में देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें

Jan 30, 2023
05:19 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं। 'शहजादा' साउथ फिल्म आला वैकुंठपुरामुलू' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। अब आला वैकुंठपुरामुलू' के निर्माताओं ने सोमवार को ऐलान किया कि इस फिल्म का हिंदी संस्करण 2 फरवरी को गोल्डमाइन्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

कार्तिक

'शहजादा' का इंतजार कर रहे हैं दर्शक

कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' की रिलीज से पहले आप आला वैकुंठपुरामुलू' का हिंदी संस्करण गोल्डमाइन्स यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। 2020 में आई 'आला वैकुंठपुरामुलू' नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद है। 'शहजादा' के निर्देशक रोहित धवन हैं, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है। ट्रेलर देख तो लगता है कि 'शहजादा' दर्शकों को एक्शन के साथ कॉमेडी का भी पूरा डोज देने वाला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट