क्या आप जानते हैं? इस कारण घर से भाग गई थीं शहनाज गिल
क्या है खबर?
'बिग बॉस 13' में जिसने दर्शकों का दिल जमकर लूटा, वह हैं शहनाज गिल। भले ही वह शो की विजेता नहीं बनीं, लेकिन इसके जरिए उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ।
सोशल मीडिया पर भी शहनाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज यानी 27 जनवरी को शहनाज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। क्या आपको पता है कि एक बार शहनाज घर से भाग गई थीं?
आइए जानते हैं क्या थी उनके इस कदम के पीछे की पूरी कहानी।
बातचीत
सिद्धार्थ की बात से आहत होकर शहनाज ने किया था खुलासा
'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच काफी नजदीकियां देखीं गई थीं।
एक बार गुस्से में सिद्दार्थ ने सहजान को कहा था, "जो लड़की अपने माता-पिता की नहीं हो सकती, वह किसी की नहीं हो सकती। ये तो घर से भागी हुई है।"
सिद्धार्थ की इस बात से शहनाज बहुत दुखी हो गई थीं। इसके बाद शहनाज ने अपने घर से भागने का कारण बताया था।
झगड़ा
शहनाज के घर पर होने लगा था कलेश
शहनाज ने कहा था, "जब मैं इस इंडस्ट्री में आई, मैं किसी को नहीं जानती थी। मुझे शूटिंग करने के लिए हर रोज नई-नई जगहों पर जाना पड़ता था। कुछ समय बाद मेरे पापा-भाई को मेरे साथ जाने में दिक्कत होने लगी।"
इस कारण शहनाज के घर लड़ाई होने लगी।
उन्होंने कहा, "मैं कमिटमेंट कर देती थी कि मैं आ रही हूं और मेरे घर पर मुद्दा होता था कि छोड़ने कौन जाएगा? मेरे घरवाले मुझसे परेशान हो गए थे।"
फैसला
घरवाले पड़ गए शादी के पीछे तो छोड़ दिया घर
शहनाज ने कहा, "मेरे घरवालों ने कहा कि अब तेरी शादी करवा देते हैं, क्योंकि शादी के बाद तेरा काम खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। एक दिन मैं गुस्से में आकर घर से भाग गई और तीन-चार साल तक वापस नहीं आई।"
उन्होंने कहा, "मैंने कहा बहुत हो गया। ये मेरी शादी कर देंगे। शादी करके मैं ससुराल गई तो मेरी वहां निभेगी नहीं, क्योंकि मैं सुसरालवालों की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थी। मैं बस एक्टिंग करना चाहती थी।"
रिश्ता
परिवार से हो गई सुलह
शहनाज ने कहा, "फिर बाद में मेरे घरवाले कहने लगे कि मैंने उनका नाम बनाया। उन्हें लोग पूछते हैं कि मैं किसकी बेटी हूं? लोग आते हैं पूछते हैं कि कहां है वो?"
उन्होंने बताया, "धीरे-धीरे जब मेरा नाम होने लगा तो घरवालों के साथ मेरे सारे मतभेद खत्म हो गए। अब मेरे और परिवार के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और ना ही उन्हें मेरे पेशे से दिक्कत है। घरवाले मुझे पूरा सपोर्ट करते हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'बिग बॉस' में शहनाज और सिद्धार्थ की नोक-झोंक भी फैंस को खूब भाती थी। प्रशंसक उन्हें प्यार से सिड-नाज बुलाते थे। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरार रहा। हालांकि, सिद्धार्थ के निधन के बाद यह जोड़ी अधूरी रह गई।
शुरुआत
शहनाज ने 2015 में शुरू किया अपना करियर
2015 में शहनाज ने गुरविंदर बरार के म्यूजिक वीडियो 'शिव दी किताब' से अपना करियर शुरू किया। वह 'माझे दी जट्टी', 'पिंडा दीया कुड़ियां' और पंजाबी सिंगर गैरी संधु के टाइटल सॉन्ग 'ये बेबी रिमिक्स' में भी नजर आईं।
2017 में शहनाज को पंजाबी फिल्म 'सतश्री अकाल इंग्लैंड' ऑफर हुई। शहनाज एक कमाल की गायिका भी हैं। उन्होंने 'सरपंच', 'बर्बरी', 'वहम' जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी है।
पिछली बार वह हिट फिल्म 'हौंसला रख' में नजर आई थीं।