Page Loader
शहनाज गिल का नया गाना 'धूप लगदी' जारी, सनी सिंह संग जमी जोड़ी 
शहनाज गिल का नया गाना 'धूप लगदी' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shehnaazgill)

शहनाज गिल का नया गाना 'धूप लगदी' जारी, सनी सिंह संग जमी जोड़ी 

Apr 08, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल पिछले कुछ दिनों से अपने नए गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका नाम 'धूप लगदी' है। इस गाने में शहनाज की जोड़ी पहली बार अभिनेता सनी सिंह के साथ बनी है। अब शहनाज और सनी का गाना 'धूप लगदी' रिलीज हो चुका है, जिसे शहनाज ने खुद अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल उदर ने लिखे है। शहनाज और सनी की शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

ट्विटर पोस्ट

'धूप लगदी' गाना हुआ रिलीज 

आगामी फिल्म

वरुण शर्मा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी शहनाज 

शहनाज को आखिरी बार भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में देखा गया था, जिसमे उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इससे पहले शहनाज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं। सलमान खान की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। अब शहनाज फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में दिखाई देंगी, जिसमें उनकी जोड़ी वरुण शर्मा के साथ बनी है। उधर, सनी आजकल अपनी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' को लेकर चर्चा में हैं।