
शहनाज गिल बोलीं- अगर सकारात्मक नहीं रहूंगी तो मैं बर्बाद हो जाऊंगी
क्या है खबर?
अभिनेत्री शहनाज गिल अब तक जीवन में बहुत कुछ झेल चुकी हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी वह हर बार सकारात्मकता का परिचय देती हैं।
2021 में उनके बॉयफ्रैंड और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला है, वह वाकई तारीफ के लायक है।
वह अपने प्रशंसकों को लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
इस बीच शहनाज ने खुलाया किया कि वह जीवन में इतना सकारात्मक कैसे रहती हैं।
बयान
शहनाज ने कही ये बात
ANI को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा, "अगर मैं सकरात्मक नहीं रहूंगी तो मैं बर्बाद हो जाऊंगी। मैं बहुत भावुक हूं। सोचो मैं टूट सकती हूं। ऐसे में मुझे खुद को सकारात्मक रखना ही पढ़ता है। जरूरी है जिंदगी में।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' की सफलता का आनंद ले रही हैं।
अब आने वाले दिनों में शहनाज, रिया कपूर के पति करम बुलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी।