Page Loader
शहनाज गिल ने भाई शहबाज को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, जानिए इसकी कीमत 
शहनाज गिल ने भाई शहबाज बदेशा को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@badeshashehbaz)

शहनाज गिल ने भाई शहबाज को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, जानिए इसकी कीमत 

Aug 01, 2023
11:49 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल ने हाल ही में अपने भाई और मशहूर सिंगर-यूट्यूबर शहबाज बदेशा को उपहार में एक शानदार गाड़ी दी है। शहनाज ने अपने भाई के लिए नई लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज E-क्लास खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत करीब 88.96 लाख रुपये है। शहबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नई गाड़ी के लिए शुक्रिया बहन शहनाज गिल।'

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगी शहनाज गिल

शहनाज को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। शहनाज आने वाले दिनों में रिया कपूर के पति करम बुलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा वह निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी की भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म '100 %' भी शहनाज के खाते में जुड़ी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो