शहनाज गिल के पिता को नहीं मिली थी जान की धमकी? पुलिस ने बताया ड्रामा
अभिनेत्री, मॉडल और डांसर शहनाज गिल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपने पिता संतोख सिंह को लेकर चर्चा में हैं, जिन्होंने पिछले दिनों खुलासा किया कि उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया, जिसमें उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई। अब इस पर पंजाब पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि शहनाज के पिता ने ड्रामा रचा था
संतोख ने पुराने वीडियो का बनाया मुद्दा
बाबा बकाला के DSP सुरिंदरपाल सिंह ने कहा, "संतोख ने जो वीडियो साझा किया है, वो नया नहीं, बल्कि 2 महीने पुराना है। दरअसल, इस वीडियो में एक अज्ञात कॉलर द्वारा उन्हें धमकी देते हुए सुना गया था, फिर अभिनेत्री के पिता ने सुरक्षा के लिए पुलिस से सहायता मांगी थी। संतोख ने पुलिस सुरक्षा का दुरुपयोग किया है" हालांकि, सुरिंदरपाल ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संतोख ने सुरक्षा कवर का किया दुरुपयोग- DSP
DSP ने आगे कहा, "सुख एक संगठन चलाने के कारण उन्हें दी गई सुरक्षा कवर का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्हें सुरक्षा कवर का दुरुपयोग न करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने निर्देश की अवहेलना की।" पुलिस का दावा है कि सुख के खिलाफ कम से कम 6 मामले दर्ज किए गए हैं। DSP ने यह भी कहा कि पुलिस शहनाज को दी गई धमकियों की जांच कर रही है।
शहनाज के पिता ने उन पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
उधर संतोख ने पंजाब पुलिस के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनके मुताबिक अगर ऐसा था तो 2 महीने तक इंतजार क्यों किया? वो ऐसा बस इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने वीडियो को सार्वजनिक किया। संतोख बोले, पुलिस 1 महीने बाद ऐसे आरोप क्यों लगा रही है? इसकी वजह यह है, क्योंकि मैंने वीडियो सार्वजनिक कर दिया है। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ेपुलिस अपनी निष्क्रियता को छिपाने के लिए ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
संतोख ने पुलिस से पूछा ये सवाल
संतोख ने कहा, "एक तरफ पुलिस कह रही है कि वो मामले की जांच कर रही है और दूसरी तरफ अपना फैसला सुना रही है। अगर यह फर्जी धमकी है तो उन्होंने मेरे खिलाफ FIR क्यों नहीं दर्ज कराई?" संतोख ने कहा कि उन्हें 2019 और 2020 में धमकियां मिलती रही हैं। इस दौरान उनके घर के बाहर खालिस्तान समर्थक पोस्टर भी लगाए गए थे, लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुलिस प्रशासन चुप है।
क्या था मामला?
संतोख को पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया था, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पत्रकारों से संतोख ने कहा था कि वह कई बार पुलिस से न्याय की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने बताया था कि फिरौती मांगने वाले ने उनके साथ-साथ उनकी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी थी।