शहनाज गिल और उनके पिता को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, मांगी फिरौती
अभिनेत्री, मॉडल और गायिका शहनाज गिल यूं तो अक्सर अपने शो और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आई हैं, जिससे उनके चाहनेवाले यकीनन उन्हें लेकर चिंतित हो जाएंगे। दरअसल, उनके पिता संतोख सिंह सुख से फिरौती मांगी गई है और न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद से शहनाज के घर में तनाव का माहौल है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
50 लाख रुपये की मांग
संतोख को यह धमकी पाकिस्तान से मिली और उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। शहनाज के पिता को जिस नंबर से धमकी दी गई, वह विदेशी है। इस धमकी भरे कॉल का शहनाज के पिता ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें कॉल करने वाला खुद को पाकिस्तान से बता रहा है। फिरौती मांगने वाले ने कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है।
"पहले तुम्हारी लड़की को मारेंगे, फिर तुम्हें मार देंगे"
धमकी देने वाले ने कहा, "हमें तुम्हारे बारे में सब जानकारी है। तू कहां रहता है और क्या करता है। तुम्हारी लड़की ने बहुत पैसा कमाया है। पहले बेटी को मारेंगे, फिर तुझे। अगर अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 50,00,000 रुपये तैयार रख। माइंनिंग के मामले में टांग न अड़ा। सिख होकर हिंदुओं का समर्थन न कर, वरना तेरा हाल भी शिवसेना नेता सुधीर सूरी जैसा होगा। संतोख 2017 से हिंदू संगठन भगवान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
संतोख बोले- कई बार न्याय की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं होती
संतोख के मुताबिक, वह कई बार पुलिस से न्याय की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। इस धमकी भरे फोन के बाद उनके परिवार के बीच डर का माहौल है। फिलहाल संतोख पंजाब पुलिस से धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उधर थाना ब्यास के प्रभारी गुरिंदर सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास शिकायत नहीं आई है। शिकायत आती है तो वह जांच करेंगे।
सुधीर की 2022 में हुई थी हत्या
संतोख के मुताबिक, इस कॉल के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि पंजाब के एक राजनीतिक दल शिवसेना (टकसाली) के हिंदूवादी नेता सुधीर की 5 नवंबर, 2022 को अमृतसर में धरने के दौरान दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पहले भी मिली धमकी, हुआ हमला
संतोख ने 2021 में भाजपा का दामन थामा था। इससे पहले वह विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 2022 में भी संतोख को अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी। फोन करने वाले आरोपी ने उन्हें दिवाली से पहले हत्या करने की धमकी दी थी। इससे पहले 2021 में बाइक सवार 2 युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों पर केस दर्ज किया था।