सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद काम पर लौटीं शहनाज गिल, देखें वायरल वीडियो
क्या है खबर?
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थीं। फैंस शहनाज की एक झलक देखने को तरस रहे थे और अब आखिरकार प्रशंसकों को उनका दीदार हो गया है।
शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'हौंसला रख' का प्रमोशन करती दिख रही हैं। शहनाज को देख लग रहा है कि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब उनकी जिंदगी पटरी पर आ रही है।
आइए देखते हैं शहनाज का वीडियो।
वीडियो
शहनाज ने की दिलजीत की पिटाई
फिल्म 'हौंसला रख' के अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी फिल्म के प्रमोशन का वीडियो है।
वीडियो की शुरुआत में सिर्फ दिलजीत और सोनम बाजवा नजर आते हैं, लेकिन फिर उनके साथ शहनाज भी शामिल हो जाती हैं। इस दौरान तीनों मिलकर अपनी फिल्म के डायलॉग को रीक्रिएट कर रहे हैं।
वीडियो के आखिर में शहनाज और सोनम अपने को-स्टार दिलजीत की जमकर पिटाई करती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शहनाज गिल का वीडियो
Mai Enu Pyar Kita C Te Eney Mere Naal Ahh Kita 👩🏻🍼👨🏻🍼
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 8, 2021
#HonslaRakh This DUSSEHRA 💥 15th October @bajwasonam @ishehnaaz_gill #Shindagrewal pic.twitter.com/Rg8riuFtjJ
खुशी
शहनाज की वापसी से खुश हैं प्रशंसक
इस वीडियो के साथ दिलजीत दोसांझ ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, 'मैंने इसे प्यार किया और इसने मेरे साथ ये किया। 'हौंसला रख' इस दशहरा, 15 अक्टूबर को।'
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद यह पहला मौका है, जब शहनाज नजर आई हैं। उनका मुस्कुराता चेहरा देख फैंस को बड़ी राहत मिली है। सब उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
फैंस अलग-अलग कैप्शन के साथ शहनाज के इस वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।
दुखद
2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए थे सिद्धार्थ शुक्ला
बता दें कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ था।
उनके अंतिम संस्कार वाले दिन शहनाज गिल को बदहवास हालत में देखा गया था।
शहनाज की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें उनकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने जिगरी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का कितना सदमा पहुंचा है?
जुदाई
अधूरी रह गई सिड-नाज की जोड़ी
सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल के साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। शहनाज और सिद्धार्थ शो में एक-दूसरे का ख्याल रखते थे। उन्हें दर्शकों ने 'सिडनाज' के नाम की उपाधि दी थी।
सिद्धार्थ के निधन के बाद खबरें आईं कि दोनों इसी साल शादी करने वाले थे। शादी के लिए कमरे, भोज और अन्य सेवाओं की बुकिंग के लिए मुंबई के एक आलीशान होटल से बातचीत चल रही थी।