Page Loader
मॉडलिंग से एक्टिंग तक, ऐसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर
कैसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का मॉडल से एक्टर बनने तक का सफर?

मॉडलिंग से एक्टिंग तक, ऐसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर

Sep 02, 2021
06:02 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने आम से लेकर खास हर किसी को अंदर से हिलाकर रख दिया है। किसी ने सोचा नहीं था कि सिद्धार्थ इस तरह अचानक सभी का साथ छोड़ देंगे। सितारों से लेकर उनके प्रशंसक तक उनके जाने से सदमे में हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ ने कैसे एक नायाब अभिनेता के रूप में दर्शकों का दिल जीता और किस तरह से वह सफलता के शिखर तक पहुंचे, आइए जानते हैं।

शोहरत

मॉडलिंग की दुनिया में कमाया नाम

कोई शक नहीं कि सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी काफी अच्छी थी और इसी वजह से वह मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े थे। सिद्धार्थ ने टर्की में आयोजित हुई सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। सिद्धार्थ इस प्रतियोगिता के विजेता बनकर उभरे थे। वह भारत और एशिया के पहले मॉडल थे, जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती थी। मॉडलिंग जगत में भी उनकी तूती बोलती थी।

नई शुरुआत

एक्टिंग जगत में पहला कदम

इसके बाद आखिरकार सिद्धार्थ को वो मौका मिल गया, जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी। सिद्धार्थ ने 2008 में धारावाहिक 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से अभिनय की दुनिया में आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर 'जाने पहचाने से अजनबी' में काम किया। हालांकि, असल पहचान सिद्धार्थ को 2012 में आए धारावाहिक 'बालिका वधू' से मिली, जिसमें उन्होंने शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया। इसके बाद सिद्धार्थ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

लोकप्रियता

बने रियलिटी शोज की रौनक

'खतरों के खिलाड़ी 7' का खिताब सिद्धार्थ ने अपने नाम किया था। इसके बाद उनके चाहनेवालों की फेहरिस्त और लंबी हो गई थी। सिद्धार्थ कितने रफ एंड टफ थे, यह बात उन्होंने इस शो में साबित कर दी थी। 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी भी सिद्धार्थ ने अपने नाम की थी। पूरे शो के दौरान उनकी लोकप्रियता बरकरार रही थी। डांस करने में भी सिद्धार्थ माहिर थे। उन्होंने 'झलक दिखला जा 6' में इस बात का सबूत भी दिया था।

सफलता

फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री

सिद्धार्थ ने 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से फिल्मी जगत में अपनी पारी की शुरुआत की। इस फिल्म में अपने अंगद बेदी वाले किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में यूं तो सिद्धार्थ ने सहायक भूमिका निभाई थी, लेकिन अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सभी से खूब वाहवाही बटोरी। दर्शकों ने तो यह तक कह दिया कि सिद्धार्थ फिल्म के हीरो वरुण धवन पर भी भारी पड़ गए।

उपलब्धियां

सिद्धार्थ के नाम ये पुरस्कार

सिद्धार्थ शुक्ला को 2005 में ग्लैडरैग्स मैनहंट ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार से नवाजा था। 'बालिका वधू' का लोकप्रिय चेहरा होने के लिए उन्हें 2012 में गोल्डन पेटल अवॉर्ड दिया गया था। सिद्धार्थ को ITA ने 2013 में 'बालिका वधू' के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के पुरस्कार से नवाजा था। उन्हें 2015 में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार दिया गया था। 2014 में उन्हें सबसे फिट अभिनेता का जी गोल्ड पुरस्कार मिला था।