शहनाज गिल ने मुंबई में खरीदा नया घर, प्रशंसक बोले- हमें आपकी उपलब्धि पर गर्व है
मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मौजूदा वक्त में वह अपनी हालिया में रिलीज हुई पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की सफलता का आनंद ले रही हैं। अब इस बीच शहनाज ने मुंबई में नया घर खरीदा है। शहनाज के प्रशंसकों ने अभिनेत्री को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है। शहनाज ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्रशंसकों द्वारा मिले संदेशों को साझा किया है।
शहनाज के प्रशंसकों ने लुटाया प्यार
शहनाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिसमें उनके प्रशंसकों के कुछ दिन को छू लेने वाले संदेश हैं। शहनाज के चाहने वालों ने न केवल उन्हें नई उपलब्धि के लिए बधाई दी है, बल्कि शहनाज के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज आने वाले दिनों में रिया कपूर के पति करम बुलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी की भी फिल्म का हिस्सा हैं।