शेफाली शाह भरे बाजार में हुईं दुर्व्यवहार का शिकार, बोलीं- बताने में भी शर्म आती है
अभिनेत्री शेफाली शाह अमूमन अपनी फिल्मों और किरदारों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब वह एक नई वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं। शेफाली बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो बेबाकी से अपनी राख रखने के लिए जानी जाती हैं। वह शुरू से ही काफी मुखर रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का किस्सा कभी किसी को नहीं सुनाया था। हाल ही में शेफाली ने इस राज से पर्दा उठाया।
किस्सा बताने में शर्म आती है- शेफाली
शेफाली एक पॉडकास्ट में फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' पर बात कर रही थीं। इसमें उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई थी, जिसका बचपन में यौन शोषण हुआ। इस पर शेफाली बोलीं, "हर कोई इससे गुजरता है। मैं भीड़ भरे बाजार में घूम रही थी और किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ था। मुझे यह बहुत घिनौना लगा, लेकिन मैंने कभी यह बात किसी को नहीं बताई। मैं डर नहीं रही थी। मुझे शर्म आ रही थी। यह शर्मनाक है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
मीरा नायर के निर्देशन में बनी 'मॉनसून वेडिंग' में शेफाली ने रिया वर्मा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था। इसमें नसीरुद्दीन शाह, वसुंधरा दास, विजय राज, रजत कपूर, रणदीप हुड्डा और सोनी राजदान भी हैं। फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी।
खुद को दोषी मानने लगी थीं शेफाली
शेफाली ने कहा, "जब हमारे साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं तो महसूस होता है कि क्या खुद हमने इसे बढ़ावा दिया? हम खुद को दोषी महसूस करते हैं। मुझे पछतावा हुआ, शर्म आई और खुद से बोली कि मैं यह भूल जाऊं।" उन्होंने कहा, "मैंने न इस बारे में ज्यादा सोचा और ना इसे इतनी तवज्जो दी कि इस पर बात की जाए। ये बस कुछ ऐसा था, जो मेरे अंदर एक पूरी फिल्म की तरह आकर समा गया।"
बीते दिनों प्रीति जिंटा ने सुनाया था किस्सा
प्रीति जिंटा हाल ही में एक भिखारी की मदद न करने की वजह से ट्रोल हुई थीं। इसके बाद प्रीति ने एक पोस्ट कर लिखा, 'यह विकलांग शख्स सालों से मुझे परेशान कर रहा है। मैंने हमेशा उसकी मदद की।' उन्हाेंने कहा, 'इस बार मेरे पास बस एक क्रेडिट कार्ड था। मेरे साथ वाली महिला ने उसे अपनी पर्स में से कुछ पैसे दिए, जो उसने वापस फेंक दिए। वह गुस्से में आक्रामक हो गया और हमारा पीछा करता रहा।'
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं शेफाली
शेफाली कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अपनी अदाकारी को लेकर वह अक्सर दर्शकों और समीक्षकों से वाहवाही बटोरती हैं। 'रंगीला' से लेकर 'सत्या', 'वक्त', 'गांधी, माय फादर' और 'दिल धड़कने दो' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। पिछले साल शेफाली को 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में देखा गया और इन तीनों ही फिल्मों में उनकी तारीफ हुई। वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में भी उनका उम्दा प्रदर्शन चर्चा में रहा है।